Live video : फांसी पर लटक रहे युवक को पुलिस ने बचाया - ive video captured in betul
🎬 Watch Now: Feature Video
बैतूल। आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहे शख्स को पुलिस ने फांसी के फंदे से उतारकर उसकी जान बचा ली. इस घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें पुलिस एक शख्स को बचा रही है. मामला बैतूल के गंज थाना इलाके के शंकर वार्ड का है, आत्म हत्या करने वाला युवक बैतूल नगर पालिका में प्राइवेट काम करता है, युवक ने बताया कि मकान मालिक उसे किराए के लिए परेशान कर रहा था. युवक ने खुद ही पुलिस को आत्महत्या करने की जानकारी फोन लगाकर दी थी.