सिंगरौली: जिले के मोरवा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां पानी का टैंकर लेकर जा रहा ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में चालक समेत 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए और मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
सिंचाई के लिए जा रहा था टैंकर
जानकारी के अनुसार, मोरवा थाना क्षेत्र के सिल्फोरी में वन विभाग का कार्य चल रहा है. वहीं नर्सरी सिंचाई के लिए पानी टैंकर लेकर जा रहा था, कतरिहार मुख्य मार्ग पर पहुंचते ही तेज रफ्तार ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई. चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और मोरवा थाना पुलिस को हादसे की सूचना दी.
- मैहर में भीषण हादसा, सूरत से श्रद्धालुओं को लेकर महाकुंभ जा रही बस पलटी, 50 लोग घायल
- महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार पलटी, एक महिला की मौत, 3 लोग घायल
नीचे दबने से दो की मौके पर मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर चालक विनय कुमार (20) और शिव प्रसाद (32) के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. मोरवा थाना प्रभारी यूपी सिंह ने कहा, " सिल्फोरी क्षेत्र में वन विभाग का कार्य चल रहा है. वहीं टैंकर लेकर जाते समय हादसा हुआ, जिसमें 2 लोगों की दबकर मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है."