अलग-अलग किरदारों को निभाता 'पीसिज' नाटक - अभिनय अनुभा फतेहपुरिया
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। नाट्यरूप कहानी, उपन्यास, जीवनी पर आधारित नाटकों के मंचन के आखिरी दिन भारत भवन में अंग्रेजी नाटक 'पीसिज' का मंचन किया गया. रिक एवं पदातिक संस्था कोलकाता की इस प्रस्तुति का नाट्य रूपांतरण आकलन एवं निर्देशन विनय शर्मा ने किया और अभिनय अनुभा फतेहपुरिया ने किया. नाटक की अभिनेत्री अलग-अलग किरदारों को निभाती है और मुख्तलिफ औरतों की जिंदगी और उसकी छोटी-छोटी तस्वीरें पेश करती है. ये तस्वीरें निजी रिश्तों के पहलुओं और जज्बाती मुद्दों को सामने लाती है. नाटक के सभी प्रसंग 70वीं और 20वीं सदी के बीच पश्चिमी समाज के मशहूर नाटककार और साहित्यकारों की रचनाओं पर आधारित और उनसे रूपांतरित थे.