कोविड गाइडलाइन से हर दिन हो रही नर्मदा आरती, 32 सालों से परंपरा जारी - सेठानी घाट होशंगाबाद
🎬 Watch Now: Feature Video
होशंगाबाद। जिले में कोरोना कर्फ्यू के बीच नर्मदा के घाटो पर स्नान और पूजा पाठ पर प्रतिबंध जारी है लेकिन हर दिन शाम 7 बजे मां नर्मदा की आरती अनवरत जारी है. यहीं नहीं पिछले 32 सालों से नर्मदा जी की आरती हो रही है. वहीं कोरोना कर्फ्यू के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग के आरती की जा रही है. 32 वर्षों से सेठानी घाट पर होने वाली मां नर्मदा जी की आरती आज तक कभी भी बंद नही हुई, आरती समिति के सदस्य बताते है कि कितनी भी सर्दी, ठंड और बारिश हो कभी भी आरती बंद नहीं हुई, पिछले और इस साल भी संक्रमण को ध्यान में रखते हुए हम सोशल डिस्टेंसिंग के साथ और मास्क का प्रयोग करके आरती करते हैं. हम सभी की आस्था और विश्वास के चलते हम यह मां नर्मदा से प्रार्थना करते हैं कि जल्द से जल्द इस वैश्विक महामारी को मां नर्मदा समाप्त करेगी. वहीं समिति सदस्य विनोद दुबे बताते हैं कि आज भी इस कोरोना संक्रमण के चलते हमारे द्वारा मां नर्मदा की आरती प्रतिदिन शाम 7 बजे की जाती है.