गुना: अवैध निर्माण पर चला नगर परिषद का बुलडोजर - एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। कुंभराज इलाके में नगर परिषद की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक अवैध निर्माण को धराशायी कर दिया है. यह मकान भवानी सिंह राजपूत का है. नगर परिषद का दावा है कि अवैध निर्माण कर मकान बनाया गया था. हालांकि राजपूत पर कई आपराधिक मुकदमें भी दर्ज हैं. एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि भवानी सिंह राजपूत पर गांजे की तस्करी सहित कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं. इसके अलावा उसने गुलवाड़ा गांव में करीब 500 बीघा सरकारी जमीन पर कब्जा भी कर रखा है, जिसके चलते इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया.