ग्वालियर: ग्वालियर के सिंधिया नगर इलाके में स्थित धार्मिक स्थल पर कुछ असामिजक तत्वों ने छेड़छाड़ की. जैसे ही लोगों में नाराजगी फैली तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संंभाल लिया. इस दौरान लोगों ने भी समझदारी दिखाई और पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
लोगों का गुस्सा शांत करने पहुंची पुलिस
गुरुवार सुबह जैसे लोगों को जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल पर छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की तो गुस्सा भड़क गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत ही सीएसपी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की. लोगों ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को पकड़ने की मांग की. लोगों ने पुलिस से कहा कि हम सभी सद्भाव से रहते हैं. हम लोग नहीं चाहते कि माहौल बिगड़े. क्योंकि हम लोग शांति के पक्षधर हैं.
- देवास में धार्मिक स्थल पर विवाद बढ़ाने की साजिश फेल, दोनों पक्षों ने दिखाई समझदारी
- शिवपुरी में रातोंरात स्थापित की गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति, सुबह देख लोग भौचक्के
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक हिरासत में
मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर का है. लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार कुछ युवक यहां आए थे. हो सकता है ये हरकत उन्हीं लोगों ने की हो. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंधिया नगर पहाड़िया पर सुनसान माहौल होने के कारण असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं. ये लोग शाम ढलते ही यहां नशा करते हैं. इस मामले में सीएसपी हिना खान का कहना है "एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी."