ETV Bharat / state

ग्वालियर में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश, पुलिस ने नाकाम किए मंसूबे - GWALIOR RELIGIOUS PLACE TODFOD

ग्वालियर में असामाजिक तत्वों ने एक धार्मिक स्थल पर छेड़ाछाड़ कर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची. पुलिस ने दिखाई सतर्कता.

Gwalior religious place todfod
ग्वालियर में सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने की कोशिश (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 14 hours ago

ग्वालियर: ग्वालियर के सिंधिया नगर इलाके में स्थित धार्मिक स्थल पर कुछ असामिजक तत्वों ने छेड़छाड़ की. जैसे ही लोगों में नाराजगी फैली तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संंभाल लिया. इस दौरान लोगों ने भी समझदारी दिखाई और पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

लोगों का गुस्सा शांत करने पहुंची पुलिस

गुरुवार सुबह जैसे लोगों को जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल पर छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की तो गुस्सा भड़क गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत ही सीएसपी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की. लोगों ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को पकड़ने की मांग की. लोगों ने पुलिस से कहा कि हम सभी सद्भाव से रहते हैं. हम लोग नहीं चाहते कि माहौल बिगड़े. क्योंकि हम लोग शांति के पक्षधर हैं.

सीएसपी हिना खान (ETV BHARAT)

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक हिरासत में

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर का है. लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार कुछ युवक यहां आए थे. हो सकता है ये हरकत उन्हीं लोगों ने की हो. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंधिया नगर पहाड़िया पर सुनसान माहौल होने के कारण असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं. ये लोग शाम ढलते ही यहां नशा करते हैं. इस मामले में सीएसपी हिना खान का कहना है "एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी."

ग्वालियर: ग्वालियर के सिंधिया नगर इलाके में स्थित धार्मिक स्थल पर कुछ असामिजक तत्वों ने छेड़छाड़ की. जैसे ही लोगों में नाराजगी फैली तो पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर मामले को संंभाल लिया. इस दौरान लोगों ने भी समझदारी दिखाई और पुलिस से ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

लोगों का गुस्सा शांत करने पहुंची पुलिस

गुरुवार सुबह जैसे लोगों को जानकारी मिली कि कुछ लोगों ने धार्मिक स्थल पर छेड़छाड़ व तोड़फोड़ की तो गुस्सा भड़क गया. इसी दौरान कुछ लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी. तुरंत ही सीएसपी के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से बातचीत की. लोगों ने सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वालों को पकड़ने की मांग की. लोगों ने पुलिस से कहा कि हम सभी सद्भाव से रहते हैं. हम लोग नहीं चाहते कि माहौल बिगड़े. क्योंकि हम लोग शांति के पक्षधर हैं.

सीएसपी हिना खान (ETV BHARAT)

सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक हिरासत में

मामला विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के सिंधिया नगर का है. लोगों ने पुलिस को बताया कि बाइक सवार कुछ युवक यहां आए थे. हो सकता है ये हरकत उन्हीं लोगों ने की हो. इसके बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है. उससे पूछताछ की जा रही है. वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि सिंधिया नगर पहाड़िया पर सुनसान माहौल होने के कारण असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं. ये लोग शाम ढलते ही यहां नशा करते हैं. इस मामले में सीएसपी हिना खान का कहना है "एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. इस प्रकार की हरकत करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.