त्रिवेणी संगम पहुंचकर विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने किया मेले का शुभारंभ - MLA started the fair
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। जिले से 10 किलोमीटर दूर ग्राम तूमैन में त्रिवेणी संगम पर लगने वाले मेले का शुभारंभ विधायक जजपाल सिंह जज्जी ने किया और इसके साथ ही भगवान राम की आरती में शामिल होकर गुरुजनों से आशीर्वाद भी लिया. वहीं मेले का शुभारंभ करने के बाद विधायक जज्जी ने मौके पर सरपंच अवतार सिंह के साथ विधायक जज्जी ने घूमकर मेले का जायजा लिया. उन्होंने तुमैन स्थित त्रिवेणी पर बने घाट का सौंदर्यीकरण करवाने की बात भी कही. विधायक जज्जी ने मौके पर मौजूद बच्चों और लोगों को तिली, फूली, रजगिर के लड्डुओं का वितरण किया.