ओलावृष्टि से फसलों को मंत्री गोविंद सिंह ने किया निरीक्षण - एमपी बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
सागर। जिले में शुक्रवार को हुए ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान का मुआयना करने राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत खुद अपने विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में पहुंचे. जहां उन्होंने अधिकारियों को नष्ट हुई फसलों का जल्द से जल्द सर्वे करवाने का निर्देश दिए. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ओलावृष्टि से खराब हुई गेहूं और चना की फसलों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया. ओलावृष्टि से खेतों में बिछी फसलों को देखकर उन्होंने खुद स्वीकार किया कि फसलों को काफी नुकसान हुआ है. मंत्री के गांव में आने की खबर से ग्रामीण हाथों में अपनी नष्ट हुई फसलों को लेकर मंत्री के पास पहुंचे. जहां उन्होंने ओलावृष्टि से हुए नुकसान के विषय में मंत्री को बताया. जिसके बाद मंत्री गोविंद सिंह किसानों के साथ उनके खेतों में भी पहुंचे और फसलों को हुए नुकसान का निरीक्षण किया. इस दौरान ग्रामीणों की शिकायत पर मंत्री ने पटवारी को फटकार भी लगाई.