ETV Bharat / state

शासकीय स्कूल में शराब का सेवन, बिखरी मिली हड्डियां, प्रिंसिपल ने उठाया ये कदम - INDORE GOVT SCHOOL COMPLAINT

इंदौर के शासकीय स्कूल में बिना अनुमति शादी समारोह के आयोजन का मामला समाने आया है. पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही.

INDORE GOVT SCHOOL COMPLAINT
शासकीय स्कूल में शादी समारोह के आयोजन पर की शिकायत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 13, 2025, 8:07 PM IST

इंदौर: शासकीय स्कूल में बिना अनुमति के निकाह समारोह के आयोजन का मामला सामने आया है. यह मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद स्कूल परिसर में गंदगी छोड़ दी गई. इस पूरे मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

परिजन ने अनुमति मिलने का किया दावा

जानकारी के अनुसार संयोगितागंज थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में एक परिवार के 2 जोड़ों का निकाह कार्यक्रम किया गया. जिसमें परिजन मोहम्मद युनुस का कहना है कि "फोन पर बात कर मौखिक अनुमति ली गई थी." जबकि स्कूल के प्रिंसिपल आर के चेलानी का कहना है कि "किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. शासकीय विद्यालय में किसी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है."

शासकीय स्कूल में की गई शादी समारोह का आयोजन (ETV Bharat)

प्रिंसिपल ने गंदगी देख पुलिस से की शिकायत

इस मामले में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को शराब परोसी गई. इसके साथ ही स्कूल परिसर में मांसाहार का भी सेवन किया गया है. जब रविवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए स्कूल स्टाफ आया तो उसे स्कूल परिसर में शराब की बोतलें और हड्डियां पड़ी हुई मिलीं. यह भी आरोप लगाया गया कि स्कूल परिसर में ही गड्ढा खोदकर वहीं सारी गंदगी फेंकी गई. जिसे देख स्कूल के प्रिंसिपल आर के चेलानी ने नगर निगम और पुलिस को इसकी शिकायत की.

पार्षद ने कराया स्कूल का शुद्धिकरण

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा स्कूल पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. मनीष शर्मा अपने साथ 2 पंडितों को लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल का शुद्धिकरण कराया.

जांच के बाद होगी वैधानिक कार्रवाई

एसीपी तुषार सिंह ने कहा कि "स्कूल के प्राचार्य द्वारा शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि अब्बासी परिवार द्वारा स्कूल परिसर में बिना अनुमति शादी समारोह का कार्यक्रम किया गया है. वहीं, परिजन का कहना है कि अनुमति ली गई थी. स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी इसका समर्थन किया है. जबकि प्राचार्य द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि कोई अनुमति नहीं ली गई है. इस संबंध में जांच की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर: शासकीय स्कूल में बिना अनुमति के निकाह समारोह के आयोजन का मामला सामने आया है. यह मामला संयोगितागंज थाना क्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि कार्यक्रम के बाद स्कूल परिसर में गंदगी छोड़ दी गई. इस पूरे मामले की जानकारी स्कूल प्रबंधन को मिली तो प्रिंसिपल ने इसकी शिकायत की. पुलिस ने मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की बात कही है.

परिजन ने अनुमति मिलने का किया दावा

जानकारी के अनुसार संयोगितागंज थाना क्षेत्र के शासकीय स्कूल में एक परिवार के 2 जोड़ों का निकाह कार्यक्रम किया गया. जिसमें परिजन मोहम्मद युनुस का कहना है कि "फोन पर बात कर मौखिक अनुमति ली गई थी." जबकि स्कूल के प्रिंसिपल आर के चेलानी का कहना है कि "किसी प्रकार की कोई अनुमति नहीं दी गई थी. शासकीय विद्यालय में किसी तरह के आयोजन की अनुमति नहीं है."

शासकीय स्कूल में की गई शादी समारोह का आयोजन (ETV Bharat)

प्रिंसिपल ने गंदगी देख पुलिस से की शिकायत

इस मामले में बताया गया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को शराब परोसी गई. इसके साथ ही स्कूल परिसर में मांसाहार का भी सेवन किया गया है. जब रविवार को सामूहिक सूर्य नमस्कार कार्यक्रम के लिए स्कूल स्टाफ आया तो उसे स्कूल परिसर में शराब की बोतलें और हड्डियां पड़ी हुई मिलीं. यह भी आरोप लगाया गया कि स्कूल परिसर में ही गड्ढा खोदकर वहीं सारी गंदगी फेंकी गई. जिसे देख स्कूल के प्रिंसिपल आर के चेलानी ने नगर निगम और पुलिस को इसकी शिकायत की.

पार्षद ने कराया स्कूल का शुद्धिकरण

इस पूरे मामले के सामने आने के बाद एमआईसी सदस्य मनीष शर्मा स्कूल पहुंचे. उन्होंने पूरे मामले पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई. मनीष शर्मा अपने साथ 2 पंडितों को लेकर स्कूल पहुंचे और स्कूल का शुद्धिकरण कराया.

जांच के बाद होगी वैधानिक कार्रवाई

एसीपी तुषार सिंह ने कहा कि "स्कूल के प्राचार्य द्वारा शिकायत की गई है. जिसमें बताया गया है कि अब्बासी परिवार द्वारा स्कूल परिसर में बिना अनुमति शादी समारोह का कार्यक्रम किया गया है. वहीं, परिजन का कहना है कि अनुमति ली गई थी. स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी इसका समर्थन किया है. जबकि प्राचार्य द्वारा स्पष्ट कहा गया है कि कोई अनुमति नहीं ली गई है. इस संबंध में जांच की जाएगी और वैधानिक कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.