बैतूल: जिले के घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा होते-होते टल गया. सोमवार दोपहर करीब 3.30 बजे चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान एक युवक गिर गया. युवक ट्रेन से गिरकर प्लेटफार्म से नीचे लुढ़ककर पटरी पर गिर गया. इस दौरान युवक प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस गया. युवक के ऊपर से ट्रेन के चार डिब्बे गुजर गए. इस दौरान युवक प्लेटफार्म से चिपका रहा, जिससे पहिए की चपेट में आने से बच गया.
झांसी जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ रहा था युवक
वहीं, युवक का हाथ ट्रेन की चपेट में आ गया. गंभीर रूप से घायल युवक को आरपीएफ ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है. घोड़ाडोंगरी आरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर चलती जीटी एक्सप्रेस ट्रेन पर चढ़ने के दौरान गिरने से झांसी निवासी अमित सोनी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक को आरपीएफ ने घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसका इलाज चल रहा है.
प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंसा युवक
बताया जा रहा है कि युवक अमित सोनी जीटी एक्सप्रेस से घोड़ाडोंगरी से झांसी जाने के लिए चलती ट्रेन में चढ़ने का प्रयास कर रहा था. इसी दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह प्लेटफार्म से नीचे पटरी पर गिर गया. वह प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया. इस दौरान चार डब्बे उसके ऊपर से गुजर गए. यात्रियों ने चेन खींचकर ट्रेन रोकी. वहीं इस हादसे के चलते करीब 15 मिनट तक जीटी एक्सप्रेस घोड़ाडोंगरी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही.
- छिंदवाड़ा में नाश्ता लेकर ट्रेन में चढ़ रहा था युवक, फिसला पैर, फिर शिक्षक बना मसीहा
- ट्रेन में चढ़ते समय बिगड़ा नाबालिग का संतुलन, फरिश्ता बनकर आया RPF जवान और बचा ली जान
युवक का अस्पताल में इलाज जारी
घोड़ाडोंगरी आरपीएफ चौकी प्रभारी डीके गौतम ने बताया कि, ''जीटी एक्सप्रेस में चढ़ने के दौरान गिरने से युवक गंभीर रूप से घायल हुआ है. युवक को घोड़ाडोंगरी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसका इलाज जारी है.''