बारिश ने तोड़ा पिछले 70 सालों का रिकॉर्ड, किया पशुपतिनाथ का अभिषेक - mp mandsaur news
🎬 Watch Now: Feature Video
मंदसौर। जिले के सभी नदी-नाले उफान पर हैं. जिसके चलते कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क टूट गया है. पिछले 24 घंटों के दौरान हुई भारी बारिश के चलते शिवना नदी में बाढ़ आ गई और बाढ़ का पानी एक बार फिर भगवान पशुपतिनाथ के मंदिर के गर्भगृह में भर गया है, बाढ़ के चलते भगवान की प्रतिमा के ऊपर दो फीट तक पानी चढ़ गया है. भारी बारिश के चलते मंदसौर शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों की निचली बस्तियों में जलभराव के हालात बन गए हैं और जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गांधी सागर के सभी 19 गेट खोल दिए गए हैं. जिला प्रशासन ने बांध के डाउनस्ट्रीम के सभी जिलों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया है.