मां जागेश्वरी शक्तिपीठ में महाआरती के दौरान उमड़ा भक्तों का सैलाब - chanderi maha aarti news
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। शहर में विगत 9 दिनों से चल रही मां शक्ति की आराधना और नवरात्रि पर्व चंदेरी के जागेश्वरी माता मंदिर में महा आरती के साथ समाप्त हुआ. महआरती के वक्त भक्तों का तांता लगा रहा. 11 किलो के आरती पात्र के साथ महाआरती किया जाता है. जिसका विशेष महत्व होता है.