कबीर वाणी से गूंज उठा भारत भवन, जम कर झूमे युवा - Kabir Cafe Band at Bharat Bhavan
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी के भारत भवन में कबीर कैफे बैंड ने कबीर के दोहों की संगीतमय प्रस्तुति देकर समां बांध दिया, जिसे सुनकर श्रोता झूम उठे. कबीर कैफे की प्रस्तुति में नीरज आर्य की टीम ने कबीर की अमृतवाणी को अपने खूबसूरत अंदाज में पेश किया. कबीर कैफे देश का एकमात्र ऐसा बैंड है, जो सिर्फ कबीर के भजन और रचनाओं की संगीतमय प्रस्तुति देता है और इसमें परंपरागत वाद्य यंत्रों और शैली का प्रयोग करता है, जिसके लिए वे विश्व प्रसिद्ध है. कबीर कैफे ने सात सालों में 12 देशों में 900 से ज्यादा प्रदर्शन किए हैं.