पितृपक्ष पर 'मोक्ष' संस्था की अनोखी पहल, लावारिस शवों का किया पिंडदान, देखें Video - समाजसेवी संस्था ने लावारिश शवों का पिंडदान किया
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। जिले की मोक्ष मानव सेवा जन उत्थान संस्था ने कोरोना काल के दौरान न सिर्फ सैकड़ों शवों का अंतिम संस्कार किया, बल्कि कई गरीब लोगों के खाने-पीने तक की व्यवस्था की. पितृ पक्ष पर इस संस्था ने जबलपुर के तिलवाराघाट पर लावारिस शवों का पिंडदान किया. इस दौरान मां नर्मदा से मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई. मोक्ष संस्था के सदस्य आशीष ठाकुर बताते हैं कि सिर्फ अंतिम संस्कार कर देने से फर्ज पूरा नहीं होता है, विधि विधान से पिंडदान भी जरूरी है. आशीष ने बताया कि इस नेक काम में संस्था पिछले 20 सालों से लगी हुई है.