आखिर क्यों महिला की अर्थी के सामने फैमिली गाने लगी 'हैप्पी बर्थडे', देखें अनोखा वीडियो - UJJAIN WOMAN DIED ON BIRTHDAY

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 15, 2025, 12:17 PM IST

उज्जैन: नागदा की शारदा गली में रहने वाली 65 वर्षीय मनोरमा मारू का उनके जन्मदिन पर 14 फरवरी को निधन हो गया. परिवार ने उनकी अंतिम इच्छा का सम्मान करते हुए देहदान का फैसला लिया. पार्थिव शरीर उज्जैन के आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज को दान कर दिया गया. इस दौरान परिजन ने नम आंखों से हैप्पी बर्थडे गाते हुए उन्हें भावनात्मक विदाई दी. मनोरमा मारू पहले ही नेत्रदान और देहदान का संकल्प ले चुकी थीं. निधन के तुरंत बाद जैन सोशल ग्रुप नागदा ने गीता भवन न्यास बड़नगर के नेत्रदान प्रभारी डॉ. जी. एल. ददरवाल को सूचना दी. उनकी टीम ने नेत्रदान प्रक्रिया पूरी की. चार दिन पहले ही समाजसेवी बृजेश बोहरा ने मनोरमा मारू से देहदान घोषणा पत्र भरवाया था, जिस पर उनके पति और परिजन की सहमति थी. यह नागदा में देहदान का पहला मामला था, जिस पर प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद रहे. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की हालिया घोषणा के अनुसार, अंगदान और देहदान करने वालों को राजकीय सम्मान मिलेगा. इसी क्रम में एसडीएम व तहसीलदार ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की. अंतिम यात्रा में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला. परिजन ने शव वाहन को फूलों से सजाकर विदा किया और ‘हैप्पी बर्थडे’ गाकर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.