चंदेरी में विमानों को छेड़ने की है अनोखी पंरपरा - Phuldol Vimana
🎬 Watch Now: Feature Video
फूलडोल एकादशी के मौके पर चंदेरी में हर साल की तरह इस साल भी भगवान की पालकी निकाली गई, जिसमें उन्हें शहर का भ्रमण कराते हुए जल विहार कराया गया. जल विहार के दौरान लक्ष्मण मंदिर और तालाब की आकर्षक साज-सज्जा की जाती है, जिसे देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ता है.