इंटर हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता शुरू, 4 जोन की 16 टीमें ले रही हैं भाग - national sports
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। राजधानी भोपाल में राज्य स्तरीय इंटर हॉकी फीडर सेंटर प्रतियोगिता शुरू हो गई है. इस प्रतियोगिता में 4 जोन होशंगाबाद-भोपाल, इंदौर-उज्जैन, जबलपुर और ग्वालियर- शिवपुरी की 16 टीमें भाग ले रही हैं. इन टीमों में 8 बालक और बालिका टीमों के लगभग 256 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता 4 मई से 7 मई तक चलेगी.