भोपाल: अमेरिका से 104 भारतीयों के हाथ-पैर जंजीरों से बांधकर यूएस मिलिट्री के विमान से भारत भेजे जाने के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. भोपाल में हुए प्रदर्शन में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी सहित तमाम कांग्रेस पदाधिकारी शामिल हुए. कांग्रेस नेताओं ने बोर्ड ऑफिस चौराहे पर स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने हाथ-पैरों को जंजीरों से बांधकर विरोध जताया. उधर इस घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला है.
'सरकार ने जो सपने दिखाए वह कहां हैं?'
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि "2014 में जब नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने देश को कई सपने दिखाए. पीएम मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का नंबर 1 देश बनेगा और दुनिया की बड़ी शक्तियां भारत के सामने नतमस्तक होंगी. लेकिन अब देश ने देखा है कि देश के नागरिकों को किस तरह से अपमानित किया गया है. प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त ट्रंप ने जिस तरह से भारतीयों का अपमान किया, उससे देश का अपमान हुआ है."
जीतू पटवारी ने कहा कि "भारतीय नागरिकों को मालवाहक विमान में भरकर उन्हें यातनाएं दी गईं. उन्हें जंजीरों में बांधकर लाया गया. लाए गए नागरिकों में महिलाएं और बच्चे भी थे. यह सिर्फ उन 104 लोगों का अपमान नहीं, बल्कि पूरे भारत का अपमान है." कांग्रेस ने आरोप लगाया कि यह घटना मोदी सरकार की कूटनीति और विदेश नीति की विफलता को उजागर करती है.
- ट्रंप ने शुरू किया अवैध भारतीय प्रवासियों को वापस भेजना, 205 लोगों को लेकर निकला अमेरिकी सैन्य विमान
- अमेरिका से 104 निर्वासित भारतीयों को लेकर विमान अमृतसर पहुंचा
कांग्रेस ने किया प्रदर्शन
कांग्रेस नेताओं ने इस घटना के विरोध में भोपाल में प्रदर्शन किया. जीतू पटवारी, महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल, पूर्व मंत्री पीसी शर्मा सहित कई कांग्रेस पदाधिकारियों ने हाथ पैरों को जंजीर से बांधकर अमेरिका और मोदी सरकार का विरोध किया. कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. कांग्रेस ने अमेरिका की कार्रवाई और केन्द्र सरकार द्वारा साधी गई चुप्पी का विरोध जताते हुए इस मामले में ठोस कार्रवाई किए जाने की मांग की है.