अखिल भारतीय शूटिंग वॉलीबॉल डे नाईट खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ - डे नाईट खेल प्रतियोगिता
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले की सिलवानी तहसील के ग्राम साईंखेड़ा में अखिल भारतीय शूटिंग वॉलीबॉल डे नाईट खेल प्रतियोगिता का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है. इस वॉलीबॉल खेल प्रतियोगिता में महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब हरियाणा, उत्तरप्रदेश सहित मध्यप्रदेश की प्रमुख टीमें शामिल होंगी. प्रतियोगिता में विजेता टीम को प्रथम पुरस्कार के रूप में 31 हजार रुपए दिए जाएंगे. कार्यक्रम के शुभारंभ में पूर्व कैबेनेट मंत्री एवं वर्तमान विधायक रामपाल सिंह राजपूत के बेटे भाजपा युवा नेता दुर्गेश प्रताप सिंह राजपूत मौजूद रहे एवं समापन में पूर्व मंत्री रामपाल सिंह राजपूत उपस्थित रहेंगे. टूर्नामेंट कमेटी के सदस्य और शिक्षक वीरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विजेता टीमों को पुरस्कार तो दिया ही जाएगा.