सेंधवा से 4 साल के तेंदुए का किया गया रेस्क्यू, लाया गया इंदौर - एमपी लेटेस्ट न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। वन विभाग ने सेंधवा के पानसेमल के ग्रामीण इलाके में चार साल के तेंदुए का रेस्क्यू किया है. अधिकारियों का कहना है कि ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी थी कि मक्के के खेत में एक तेंदुए का बच्चा है, जिसके बाद टीम ने तेंदुए के बच्चे को रेस्क्यू कर सुरक्षित इंदौर लेकर आई. इंदौर जू के प्रभारी उत्तम यादव के अनुसार सेंधवा में गर्मी होने के कारण तेंदुए का बच्चा पानी की तलाश में खेतों में आया होगा. रास्ता भटकने के कारण वह खेतों में ही रुक गया होगा, लेकिन तेंदुए ने किसी भी व्यक्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है.