ETV Bharat / state

शुक्र शनि षड़यंत्री योग का प्रयागराज पूर्ण महाकुंभ पर असर, 2025 के जनवरी में विकट घटनाएं - SHUKRA SHANI NAKSHATRA YOG 2024

साल 2025 की शुरुआत देश और दुनिया में उथल पुथल मचाने वाली होगी. शुक्र-शनि के योग से षड्यंत्री योग बन रहा है. इसी माह शनि और राहु का सामना होगा. ज्योतिषाचार्य से जानें इससे देश और दीन दुनिया पर क्या असर होगा.

SHUKRA SHANI NAKSHATRA YOG 2024
साल 2024 के अंत में शुक्र-शनि का षडयंत्री योग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Dec 28, 2024, 3:25 PM IST

Updated : Dec 28, 2024, 5:27 PM IST

सागर: साल 2024 के अंत में शुक्र-शनि का ऐसा योग बनने जा रहा है, जो साल 2025 की शुरुआत में देश और दुनिया में उथल पुथल मचाने वाला होगा. ज्योतिषाचार्य की माने,तो इस योग का असर 2025 की 29 जनवरी तक देखने मिलेगा. शुक्र और शनि की युति षड्यंत्री योग का निर्माण करने जा रहा है. इसके अलावा ब्रह्मांड में 5 प्रमुख ग्रहों की वक्री चाल के कारण कई घटनाएं होंगी. देश में सांप्रदायिक तनाव और संक्रामक रोगों का असर देखने मिलेगा. वहीं विश्व में कई देशों के बीच टकराव और संघर्ष के हालात बनेंगे.

शुक्र-शनि की युति से षडयंत्री योग

ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम बताते हैं कि "शुक्र-शनि की युति के प्रभाव से षड्यंत्री योग बन रहा है. साल 2024 के अंत में 28 दिसंबर 2024 शनिवार की रात 7 बजकर 30 मिनिट पर शुक्र के शनि की राशि कुंभ में परिवर्तन करने से स्वराशि कुंभ में बैठे शनि के साथ युति होगी. शुक्र-शनि की युति का असर साल 2025 के पहले महीने यानि 29 जनवरी 2025 तक रहेगा. ये समय देश और दुनिया के लिए काफी संवेदनशील रहने वाला है."

नए साल में शुक्र-शनि के योग का असर (ETV Bharat)

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "इस बार प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ होने जा रहा है, जो 12वें कुंभ होने के कारण पूर्ण महाकुंभ कहलाता है. ये योग 36 साल बाद बनता है. शुक्र-शनि के षड्यंत्री योग का असर त्यौहार में विघ्न पैदा कर सकता है. इसकी वजह 5 वक्री ग्रह भी दे रहे हैं. मंगल नीच राशि कर्क में वक्री, बुध वृश्चिक में वक्री, गुरु शत्रु राशि वृष में वक्री, राहु शत्रु राशि गुरु में वक्री, केतु कन्या में वक्री स्थिति में चल रहे हैं."

राहु का होगा शनि से सामना

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के संचालक पंडित विनोद गौतम ने बताया कि "28 साल बाद कुंभ राशि में ये युति बनने जा रही है. कुंभ राशि में शुक्र-शनि की युति बनने के साथ आगामी 2025 में शनि-राहु का आमना सामना बहुत ही नजदीक से होगा. शनि कुंभ राशि से मीन राशि में जा रहे होंगे. इस दौरान राहु मीन राशि से कुंभ राशि में लौट रहे होंगे. ये शनि राहु का योग भी 32 साल बाद निर्मित हो रहा है."

'देश और दुनिया में भारी उथल पुथल'

ज्योतिषाचार्य पं. विनोद गौतम बताते हैं कि "ग्रहों की उथल पुथल से नये साल का पहला महीना देश के लिए बेहद संवेदनशील रहेगा. विश्व भर में कई देशों में संघर्ष और टकराव की स्थिति बनेगी. शुक्र-शनि का योग संक्रामक रोग खासकर पेट और मूत्र संबंधित रोगों को बढ़ाने का काम करेगा. ये गुप्त महामारी का संकेत माना जा रहा है."

ज्योतिषाचार्य विनोद गौतम का कहना है कि, "जैसे ही राशि परिवर्तन के दौरान शनि और राहु का आमना सामना होगा तो विश्व भर में कई देशों के बीच टकराव बढ़ने से विध्वंसक योग का निर्माण होगा. जो देश और दुनिया में अशांति की वजह बनेगा‌. साल 2024 जाते-जाते महा षड्यंत्री योग का निर्माण कर विदा होगा. इस योग का असर साल 2025 की शुरुआत में साफ दिखाई देगा."

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्य का निजी आंकलन है. इसके पूर्ण या अर्ध्य सत्य होने का दावा ईटीवी भारत नहीं करता.

सागर: साल 2024 के अंत में शुक्र-शनि का ऐसा योग बनने जा रहा है, जो साल 2025 की शुरुआत में देश और दुनिया में उथल पुथल मचाने वाला होगा. ज्योतिषाचार्य की माने,तो इस योग का असर 2025 की 29 जनवरी तक देखने मिलेगा. शुक्र और शनि की युति षड्यंत्री योग का निर्माण करने जा रहा है. इसके अलावा ब्रह्मांड में 5 प्रमुख ग्रहों की वक्री चाल के कारण कई घटनाएं होंगी. देश में सांप्रदायिक तनाव और संक्रामक रोगों का असर देखने मिलेगा. वहीं विश्व में कई देशों के बीच टकराव और संघर्ष के हालात बनेंगे.

शुक्र-शनि की युति से षडयंत्री योग

ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गौतम बताते हैं कि "शुक्र-शनि की युति के प्रभाव से षड्यंत्री योग बन रहा है. साल 2024 के अंत में 28 दिसंबर 2024 शनिवार की रात 7 बजकर 30 मिनिट पर शुक्र के शनि की राशि कुंभ में परिवर्तन करने से स्वराशि कुंभ में बैठे शनि के साथ युति होगी. शुक्र-शनि की युति का असर साल 2025 के पहले महीने यानि 29 जनवरी 2025 तक रहेगा. ये समय देश और दुनिया के लिए काफी संवेदनशील रहने वाला है."

नए साल में शुक्र-शनि के योग का असर (ETV Bharat)

ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि "इस बार प्रयागराज में पूर्ण महाकुंभ होने जा रहा है, जो 12वें कुंभ होने के कारण पूर्ण महाकुंभ कहलाता है. ये योग 36 साल बाद बनता है. शुक्र-शनि के षड्यंत्री योग का असर त्यौहार में विघ्न पैदा कर सकता है. इसकी वजह 5 वक्री ग्रह भी दे रहे हैं. मंगल नीच राशि कर्क में वक्री, बुध वृश्चिक में वक्री, गुरु शत्रु राशि वृष में वक्री, राहु शत्रु राशि गुरु में वक्री, केतु कन्या में वक्री स्थिति में चल रहे हैं."

राहु का होगा शनि से सामना

ज्योतिष मठ संस्थान भोपाल के संचालक पंडित विनोद गौतम ने बताया कि "28 साल बाद कुंभ राशि में ये युति बनने जा रही है. कुंभ राशि में शुक्र-शनि की युति बनने के साथ आगामी 2025 में शनि-राहु का आमना सामना बहुत ही नजदीक से होगा. शनि कुंभ राशि से मीन राशि में जा रहे होंगे. इस दौरान राहु मीन राशि से कुंभ राशि में लौट रहे होंगे. ये शनि राहु का योग भी 32 साल बाद निर्मित हो रहा है."

'देश और दुनिया में भारी उथल पुथल'

ज्योतिषाचार्य पं. विनोद गौतम बताते हैं कि "ग्रहों की उथल पुथल से नये साल का पहला महीना देश के लिए बेहद संवेदनशील रहेगा. विश्व भर में कई देशों में संघर्ष और टकराव की स्थिति बनेगी. शुक्र-शनि का योग संक्रामक रोग खासकर पेट और मूत्र संबंधित रोगों को बढ़ाने का काम करेगा. ये गुप्त महामारी का संकेत माना जा रहा है."

ज्योतिषाचार्य विनोद गौतम का कहना है कि, "जैसे ही राशि परिवर्तन के दौरान शनि और राहु का आमना सामना होगा तो विश्व भर में कई देशों के बीच टकराव बढ़ने से विध्वंसक योग का निर्माण होगा. जो देश और दुनिया में अशांति की वजह बनेगा‌. साल 2024 जाते-जाते महा षड्यंत्री योग का निर्माण कर विदा होगा. इस योग का असर साल 2025 की शुरुआत में साफ दिखाई देगा."

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई जानकारी ज्योतिषाचार्य का निजी आंकलन है. इसके पूर्ण या अर्ध्य सत्य होने का दावा ईटीवी भारत नहीं करता.

Last Updated : Dec 28, 2024, 5:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.