विद्या बालन विवाद पर वन मंत्री की सफाई, कहा- डिनर के लिए किसी दूसरे ने दिया था आमंत्रण - वन मंत्री विजय शाह की सफाई
🎬 Watch Now: Feature Video
इंदौर। अभिनेत्री विद्या बालन (Vidya Balan) की ओर से डिनर की पेशकश ठुकारने के बाद फिल्म की शूटिंग रुकवाने के मामले में वन मंत्री विजय शाह (Forest Minister Vijay Shah) ने सफाई दी है. वन मंत्री का कहना है कि इसको लेकर कोई विवाद नहीं है बल्कि हमें तो वहां पर डिनर के लिए किसी दूसरे ने आमंत्रित किया था. उस दिन हम वहां गए लेकिन किसी तरह से कार्यक्रम में फेरबदल हो गया. जिसके बाद हम एक रात वहां रुके और वहां से फिर सीधे अपने अगले कार्यक्रम के लिए निकल गए. फिलहाल अब इस पूरे मामले में क्यों सुर्खियां बटोरी जा रही हैं यह सोचने वाला विषय है. सुनिए क्या कहा वन मंत्री विजय शाह ने...