इंदौर: शहर के जूनी पुलिस थाना क्षेत्र में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के घर में घुसकर हमला करवाने और उसके बेटे का अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने के गंभीर आरोपों से घिरे बीजेपी नेता व एमआईसी मेंबर जीतू यादव ने बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. वहीं, पार्टी ने भी 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. जीतू पर अपने समर्थकों द्वारा बीजेपी पार्षद के घर पर तोड़फोड़ करवाने का आरोप है. बीजेपी पार्षद से विवाद के दौरान जीतू यादव पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के बारे में भी आपत्तिजनक बातें कही.
सीएम की नाराजगी के बाद पुलिस ने की ताबड़तोड़ गिरफ्तारियां
बीजेपी पार्षद के साथ बीजेपी के ही पार्षद द्वारा कथित रूप से कराए गए हमले को लेकर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी नाराजगी जताई. मुख्यमंत्री द्वारा संज्ञान लेने पर मामले के 4 दिन बीत जाने के बाद पुलिस सक्रिय हुई. इस मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. अभी भी 10 आरोपियों की तलाश में पुलिस है. हालांकि बीजेपी पार्षद भले ही खुलकर जीतू यादव पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन पुलिस ने अभी तक जीतू यादव के खिलाफ कोई केस दर्ज नहीं किया. लेकिन अब जिस प्रकार से घटनाक्रम आगे बढ़ रहा है तो संभव है कि जीतू यादव की गिरफ्तारी हो जाए.
जीतू के खिलाफ आक्रोश रैली निकालने की तैयारी
गौरतलब है कि भाजपा पार्षद कमलेश कालरा घर पर हुए हमले के मामले में एमआईसी मेंबर जीतू यादव का नाम लिया जा रहा है. कालरा ने भी जीतू पर गंभीर आरोप लगाए हैं. वहीं बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के पुत्र एकलव्य गौड़ के माध्यम से भी सोशल मीडिया पर लगातार इफ्तीफे के मैसेज डाले जा रहे थे. इस मामले को लेकर इंदौर की जनता में भी आक्रोश में है. रविवार को आक्रोश रैली निकालने की तैयारी है. मानवाधिकार आयोग ने भी इंदौर पुलिस को इस मामले में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
![Indore Jeetu Yadav resigns](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-01-2025/23304208_i_aspera.jpg)
![Indore Jeetu Yadav resigns](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-01-2025/mp-ind-01-bjp-raw-mp10019_11012025134723_1101f_1736583443_171.jpg)
- इंदौर में दो बीजेपी पार्षदों के बीच क्यों छिड़ी 'जंग', तोड़फोड़ पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई
- "इंदौर पुलिस कमिश्नर 3 हफ्ते में जवाब दें", MMS कांड में मानवाधिकार आयोग का नोटिस
बीजेपी ने भी जीतू यादव को पार्टी से निकाला
वहीं, बताया जाता है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से भी इस विवाद को लेकर मध्य प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं से रिपोर्ट मांगी गई है. मुश्किलें बढ़ते देखकर जीतू यादव ने अपने विभिन्न पदों के साथ ही बीजेपी से इस्तीफा दे दिया. एमआईसी सदस्य जीतू यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा को पार्टी से इस्तीफा और एमआईसी मेंबर के पद इस्तीफे का पत्र भेजा. वहीं, तुरंत प्रदेश बीजेपी कार्यालय से भी एक पत्र जारी हुआ, जिसमें जीतू यादव को 6 साल के लिए पार्टी ने निष्कासित कर दिया है.