नर्मदापुरम। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत देश भर के रेलवे स्टेशनों का पुनर्विकास किया जा रहा है. इसी के तहत नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन का पुनर्विकास कार्य चल रहा है. इसका भोपाल रेलवे मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने इटारसी रेलवे स्टेशन पर किए जा रहे हैं कार्यों की गुणवत्ता भी देखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि "हमारी पूरी कोशिश है कि मार्च 2025 तक कार्य कंप्लीट हो जाए."
15 स्टेशनों पर चल रहा कार्य
नर्मदापुरम रेलवे स्टेशन पहुंचे भोपाल रेलवे मंडल के डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी ने मीडिया से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि "अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत भोपाल डिविजन में लगभग 15 स्टेशनों का निर्माण किया जा रहा है. नर्मदापुरम एक बड़ा जिला है, जिसके लिए हमारा विशेष प्रयास है कि जल्दी से जल्दी जो सुविधा हम देना चाहते हैं मार्च तक दे दिया जाए. इसी क्रम में इटारसी में भी कार्य चल रहा है. हमारी आशा है कि मार्च तक काम पूरा कर देंगे."
नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी
मिडघाट में शुक्रवार को हुए मालगाड़ी डिरेल मामले पर उन्होंने जवाब दिया कि "इसकी जांच की जा रही है, जैसा की रेलवे की नियमित प्रक्रिया में है. जांच के दौरान जो भी निष्कर्ष निकलता है, उसके अनुसार कार्रवाई की जाती है." वहीं नर्मदापुरम में रेलवे कर्मचारियों के कोरोना के समय से बंद पड़े क्वार्टर को लेकर उन्होंने बताया कि "हमें थोड़ा सा फंड के लिए दिक्कत हो रही थी, उसके लिए हमारे द्वारा फंड मांगा गया है. हमारी आशा है कि जल्दी इसका कार्य शुरू कर देंगे. इस बार हमें फंड मिलने की आशा है."