Video: शिक्षा का मंदिर बना मयखाना, शराब पीकर सरकारी स्कूल में पढ़ाने पहुंचे प्रभारी शिक्षक - सरकारी स्कूल बना शराबी शिक्षक का अड्डा
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। सिरोंज विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय प्राथमिक शाला भियांखेड़ी में शाला प्रभारी शिक्षक प्रकाश सिंह अहिरवार शराब पीकर बच्चों को पढ़ाने पहुंच गए. (Teachers Arrived to Teach Children After Drinking Alcohol) दरअसल स्कूल में ताला लगा हुआ था. बच्चे बाहर बैठकर शिक्षक का इंतजार कर रहे थे. शिक्षक प्रकाश सिंह अहिरवार शराब पीकर वहां पहुंचे तो बच्चों ने ताला खोलने के लिए कहा. इस पर प्रकाश ने कहा कि चाबी अतिथि शिक्षक के पास है. वहीं ताला खोलेगा, मैं क्यों खोलूं? प्रकाश अहिरवार पहले भी कई बार स्कूल में शराब पीकर (Teacher Reached School After Drinking Alcohol) आ चुके है. एक बार तो प्रकाश को निलंबित भी कर दिया गया था. लेकिन अब प्रकाश ने स्कूल को अपना अड्डा (Teacher Made School Tavern) बना लिया है. स्कूल में प्रकाश ने खाना बनाने से लेकर सोने तक सब इंतजाम कर रखा है. शिक्षक का कहना है कि वह विधायक उमाकांत शर्मा (MLA Umakant Sharma) के साथ रहता है, उसका कुछ नहीं हो सकता.
Last Updated : Dec 11, 2021, 6:48 PM IST