सांसों को लेकर भिड़े जीवन रक्षक! पकड़ा एक दूसरे का गिरेबां - जांच में जुटी ग्वालियर पुलिस
🎬 Watch Now: Feature Video
ग्वालियर। महाराजपुरा थाना क्षेत्र में ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने को लेकर एक सब इंस्पेक्टर और निजी अस्पताल के संचालक के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पहले सब इंस्पेक्टर किसी बात पर उत्तेजित होकर अस्पताल के एक चिकित्सक को थप्पड़ मार देता है. बाद में उसके गिरेबां पर भी हाथ डाल देता है. इससे क्रोधित होकर डॉक्टर की ड्रेस पहने युवक ने भी सब इंस्पेक्टर के गिरेबां पर हाथ डाला और इतनी जोर से उसको पकड़ा कि खींचतान में उसकी वर्दी तक फट गई. इस मामले में महाराजपुरा पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि पिंटो पार्क इंडस्ट्रियल एरिया स्थित ऑक्सीजन प्लांट पर रुद्रांश अस्पताल का स्टाफ सिलेंडर भरवाने गया हुआ था. इस बीच वहां पहुंची पुलिस टीम का विवाद अस्पताल स्टाफ से हो गया था.
Last Updated : Apr 26, 2021, 9:58 AM IST