समाजसेवा की अनोखी मिसाल: बिना नाम बताए लोगों की मदद कर रहा 'मसीहा', विश्रामघाट तक फ्री में पहुंचाता है लकड़ियां - समाजसेवी अंतिम संस्कार के लिए भेज रहा लकड़ी
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह। एक फोन कॉल पर 35 किलोमीटर के दायरे में 60 गांव तक अंतिम संस्कार के लिए निशुल्क वाहन से समाजसेवी लकड़ी पहुंचाने का काम कर रहे हैं. बम्होरी ग्राम के समाजसेवी 4 साल से यह सराहनीय कार्य कर रहे हैं. कोई भी जरूरतमंद फोन कर मदद मांग सकता है. जिसके बाद कुछ कर्मचारी एक पिकअप वाहन से लकड़ियां लेकर मुक्तिधाम पहुंच जाते हैं. इतना ही नहीं बिना किसी स्वार्थ के समाजसेवी क्रिया-कर्म के लिए प्रयागराज भी जरूरतमंदों को भेजते हैं. ईटीवी भारत के सामने भी समाजसेवियों ने अपनी पहचान नहीं बताई.