भोपाल: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री और फायर ब्रांड नेत्री उमा भारती से उनके निवास पर मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सीएम के गले में शॉल पहनाया. लेकिन इस दौरान उमा भारती ने कुछ ऐसा किया जिसकी चर्चाएं हो रही हैं. दरअसल मोहन यादव को शॉल पहनाने के बाद उमा भारती कुछ देर तक शॉल को अपने दोनों हाथों से पकड़े रहीं. वहीं सीएम उनके सामने हाथ जोड़े खड़े रहे. इस मुलाकात का वीडियो सीएम मोहन यादव ने अपने 'X' हैंडल पर शेयर भी किया है.
उमा भारती से मिले मोहन यादव
बता दें कि, उमा भारती केन-बेतवा लिंक परियोजना को लेकर सीएम मोहन यादव का धन्यवाद देने उनके निवास पर जाने वाली थीं. लेकिन सीएम ने कहा कि वह खुद उनसे मिलने उनके घर आएंगे. जिसके बाद मोहन यादव, उमा भारती से मिलने उनके घर पहुंचे. सीएम मोहन यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि, ''उमा दीदी, केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए आपके आशीर्वचन के प्रत्येक शब्द मुझे लोककल्याण और प्रदेश के विकास की नई ऊर्जा प्रदान करते हैं. यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार बुंदेलखण्ड सहित पूरे मध्यप्रदेश के विकास एवं समृद्धि के लिए संकल्पित है.''
आदरणीय उमा दीदी, केन-बेतवा लिंक राष्ट्रीय परियोजना के लिए आपके आशीर्वचन के प्रत्येक शब्द मुझे लोककल्याण और प्रदेश के विकास की नई ऊर्जा प्रदान करते हैं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) December 27, 2024
यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के नेतृत्व में हमारी सरकार बुंदेलखण्ड सहित पूरे मध्यप्रदेश के विकास एवं समृद्धि के… pic.twitter.com/e8peuBaYPK
केन-बेतवा लिंक परियोजना से लाखों लोगों की बुझेगी प्यास
बता दें कि, केन-बेतवा लिंक परियोजना पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का ड्रीम प्रोजेक्ट था. उनके 100वें जन्मदिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केन-बेतवा लिंक परियोजना का शिलान्यास किया था. इस परियोजना से मध्यप्रदेश की 44 लाख एवं उत्तर प्रदेश की 21 लाख आबादी को पेयजल की सुविधा मिल सकेगी. मध्यप्रदेश के छतरपुर और पन्ना जिले में केन नदी पर इस परियोजना का निर्माण हो रहा है.
- केन-बेतवा लिंक परियोजना से बदलेगी बुंदेलखंड की तस्वीर, अटल बिहारी का सपना पूरा
- केन-बेतवा शिलान्यास कार्यक्रम में PM मोदी ने क्यों किया पन्ना टाइगर रिजर्व का जिक्र
- क्या उमा भारती के इस अधूरे कार्य को पूरा करेंगे मोहन यादव, संत समाज को उम्मीद
परियोजना को लेकर उमा ने की सीएम की सराहना
केन-बेतवा लिंक परियोजना के शिलान्यास को लेकर उमा भारती ने कहा कि, ''नरेंद्र मोदी और मोहन यादव के सहयोग से यह प्रोजेक्ट पूरा होने जा रहा है. यह परियोजना बुंदेलखंड के लिए मील का पत्थर साबित होगी. इससे सूखे बुंदेलखंड के लोगों की प्यास बुझेगी.''