कांग्रेस भूली 'बापू' के सिद्धांत! 'अब एक गाल में तमाचा खाने पर दूसरा गाल आगे नहीं करेंगे, बल्कि लात मारेंगे', Video देखें - वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video
महात्मा गांधी के सिद्धांतों पर चलने वाली कांग्रेस अब शायद धीरे-धीरे उनके सिद्धांत भूलती जा रही है. ऐसे हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि दमोह शहर कांग्रेस अध्यक्ष का एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने कहा, 'महात्मा गांधी कहते थे कि यदि कोई एक गाल पर चांटा मारे, तो हमें दूसरा गाल आगे कर देना चाहिए. लेकिन अब कांग्रेस को इसे बदलना पड़ेगा. यदि आप हमें एक गाल पर चांटा मारोगे तो हम आपके मुंह पर लात जरूर मारेंगे'. दरअसल यह बात शहर कांग्रेस अध्यक्ष ने कांग्रेस से बीजेपी में गए राहुल सिंह को घेरते हुए कही थी. इस दौरान उन्होंने राहुल सिंह को निकम्मा तक कह दिया था.
Last Updated : Jul 7, 2021, 12:36 PM IST