भगोरिया उत्सव में गायब दिखी कोरोना गाइडलाइन - भगोरिया उत्सव में गायब दिखी कोरोना गाइडलाइन
🎬 Watch Now: Feature Video
बुदनी के नसरुल्लागंज ब्लॉक के लाड़कुई में होली के अवसर पर कोरोना गाइडलाइन का स्थानीय लोगों ने पालन नहीं किया. बारेला आदिवासी समाज ने होली त्योहार से पहले नसरुल्लागंज क्षेत्र के ग्राम लाडकुई में रविवार को लगने वाले हाट बाजार को भगोरिया त्योहार के रूप में मनाया जाता है. इस दिन लाड़कुई ग्राम से लगे क्षेत्रीय आदिवासी बारेला समाज के लोग बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं और नृत्य, लोकगीत, ढोल तासों के बीच नाच-गाकर भगोरिया त्यौहार मनाया जाता है. इसके साथ यह भी कहा जाता है कि नवयुवक-युवती भगोरिया उत्सव में अपने मनपसंद साथी का चुनाव करते हैं, जिससे इसका नाम भगोरिया पड़ा.