Unique Protest : भैंस के आगे बीन बजाकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन - विदिशा कांग्रेस कार्यकर्ता
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। गांधी चौक पर सरकार के खिलाफ हुआ कांग्रेस का प्रदर्शन (Congress Protest in Vidisha) शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं (Congress Workers) ने रविवार को महंगाई समेत अनेक मुद्दों, सरकार की बेरुखी और जनता की परेशानियों को लेकर भैंस के आगे बीन बजाकर (Bhains ke Samne Been Bajai) प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन का सरकार पर असर हो न हो पर जनता का इस अनोखे प्रदर्शन को जमकर समर्थन मिला है.