बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान करंट से झुलसा छात्र - Student scorched current during children's day program
🎬 Watch Now: Feature Video
गुना। घोसीपुरा इलाके के सरकारी प्राथमिक स्कूल में बाल दिवस पर चल रहे कार्यक्रम के दौरान एक बच्चा करंट से झुलस गया. बताया जा रहा है कि बच्चा स्टोर रूम पहुंच गया था. जहां करंट के तार फैले हुए थे. इस घटना से स्कूल में हड़कंप मच गया. बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.