किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा किसान मोर्चा ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन - मुख्यमंत्री कमलनाथ
🎬 Watch Now: Feature Video
विदिशा। भाजपा किसान मोर्चा द्वारा गंजबासौदा तहसील परिसर में एकत्रित होकर मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तहसीलदार को एक ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में किसानों से जुड़ी कई समस्याओं को शामिल किया गया है. जिसमें मुख्य रूप से वर्तमान दिनों में किसानों को यूरिया-खाद ना मिलने के कारण आ रही परेशानी को प्रमुखता के साथ उठाया गया है. मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन में अघोषित विद्युत कटौती, बिजली बिल माफी और अतिवृष्टि में किसानों को हुए नुकसान का मुआवजा ना मिलने जैसी बातों को भी शामिल किया गया. इस दौरान भाजपा विधायक लीना जैन किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष योगेंद्र सिंह दांगी सहित बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे.