कड़ाके की ठंड के बाद भी खाटू वाला श्याम की भजन संध्या में झूमे भक्त - ashok nagar news
🎬 Watch Now: Feature Video
अशोकनगर। जिले के तुलसी पार्क पर अग्रवाल पैलेस में खाटू वाला श्याम की भजन संध्या का आयोजन किया गया. जिसमें नागपुर के कलाकारों ने भजन संध्या में प्रस्तुतियां दीं. कलाकारों की सुरताल और गायकी के मधुर संयोजन से पूरा पंडाल मंत्रमुग्ध हो गया. कड़ाके की ठंड के बावजूद भी हजारों श्रद्धालुओं ने देर रात तक इस अलौकिक भक्ति धारा का आनंद लिया.