मंगलसूत्र खींचते हुए पकड़े गए दो चेन स्नैचर, पहले जमकर धुना बाद में किया पुलिस के हवाले - chain snatcher gang neemuch
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12264126-thumbnail-3x2-top.jpg)
नीमच में ग्रामीणों मिलकर दो चेन स्नेचर को पहले पकड़ा और फिर उनकी जमकर धुनाई की. शुक्रवार सुबह नीमच के रामपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले गांव भदाना में ग्रामीणों ने दो चैन स्केचनरों को धर दबोच लिया. इसके साथ ही उनके सिर के बाल भी काटे. रामपुरा से घासीलाल मकवाना अपनी पत्नी के साथ गांव भदाना जा रहे थे. इस दौरान घाट पर पीछे से दो युवक मोटरसाइकिल से पीछे से महिला का गाले से मंगलसूत्र खींचकर फरार हो गए. इस दौरान पीछे से आ रहे कुछ लोगों ने आगे गांव भदाना चौराहे पर ग्रामीणों को सूचना कर दी. जैसे युवक गांव पहुंचे लोगों ने उन्हें फौरन घेर लिया और पकड़कर जमकर धुनाई कर दी. लोगों में आक्रोश इतना था कि उन्होंने आरोपी युवकों के सर के बाल भी काट डालें. बाद में रामपुरा थाना पुलिस को दोनों आरोपियों को सुपुर्द कर दिया गया.