जनसभा से पहले अश्लील डांस, जनता को गृहमंत्री के आने तक रोकने के लिए आयोजन, VIDEO देखें - मध्य प्रदेश उपचुनाव
🎬 Watch Now: Feature Video
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के पृथ्वीपुर विधानसभा में उपचुनाव होना है. मंगलवार को यहां गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने ताबड़तोड़ प्रचार किया. इस दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. दरअसल गृहमंत्री की जनसभा से पहले अश्लील डांस का आयोजन किया गया था, ताकि भीड़ को सभा शुरू होने तक रोका जा सके. इस दौरान बेड़िया जाति की नांचने वाली महिलाओं ने जमकर अश्लील डांस किया. अश्लीलता को देख सभा में मौजूद महिलाएं शर्म के मारे सिर छिपाकर वहां से चली गईं. यह घटना टीकमगढ़ जिले के गोर गांव की है. बताया जा रहा है कि अश्लील डांस का सिलसिला गृहमंत्री के आने तक लगातार जारी रहा.