इंदौर: वेलेंटाइन डे पर शहर के एक शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा के साथ वहीं के स्पोर्ट्स टीचर द्वारा अश्लील हरकत और छेड़छाड़ की गई. छात्रा ने इसकी शिकायत पुलिस में की. टीचर के खिलाफ एफआईआर दर्ज होने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. इस घटना से कॉलेज की छवि को गहरा धक्का लगा है. कॉलेज स्टाफ के साथ ही स्टूडेंट्स इस कृत्य की निंदा कर रहे हैं.
'टीचर ने छात्रा को दी जान से मारने की धमकी'
ये मामला इंदौर के जूनी इंदौर थाना क्षेत्र का है. शासकीय कॉलेज में पढ़ने वाली छात्रा ने कॉलेज के ही स्पोर्ट्स टीचर रामेंद्र सिंह तोमर के खिलाफ अश्लील हरकत और छेड़छाड़ से संबंधित शिकायत दर्ज कराई. पीड़िता ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया "कॉलेज में स्पोर्टस टीचर रामेंद्र सिंह तोमर द्वारा 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के दिन उसे विश किया गया और गलत तरीके से छुआ गया. इस दौरान स्पोर्टस टीचर ने यह भी धमकी दी कि यदि इस बात की जानकारी या कहीं शिकायत की तो तुम्हें जान से भी खत्म कर दूंगा."
- शिवपुरी में चाचा के साथ घर लौट रही नाबालिग से छेड़छाड़, पुलिस ने निकाला बदमाशों को जुलूस
- यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी लिपिक सस्पेंड
छात्रा के अश्लील फोटो भी ले लिए
छात्रा का आरोप है "उसके अश्लील फोटो भी टीचर द्वारा लिए गए. इसके बाद टीचर ने इन्हें वायरल करने की भी धमकी दी." स्पोर्टस टीचर की अश्लील हरकतों से तंग आकर छात्रा ने शिकायत जूनी इंदौर पुलिस से की. पुलिस ने स्पोर्ट्स टीचर रामेंद्र सिंह तोमर को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एसीपी देवेन्द्र सिंह धुर्वे का कहना है "छात्रा की शिकायत पर टीचर को गिरफ्तार किया गया है."