ETV Bharat / state

महिला ने की बीच चौराहे पर दुष्कर्म के आरोपी को पीटा, कुछ दिन पहले जेल से हुआ है रिहा - WOMAN BEATS MOLESTATION ACCUSED

इंदौर में दुष्कर्म के आरोपी पर लगा जेल से निकल कर पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाने का आरोप.

INDORE WOMAN MOLESTATION
फर्जी आईडी बनाकर कर रहा था बदनाम पीड़िता ने की पिटाई (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 18, 2025, 12:13 PM IST

इंदौर: जिले के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोपी की जमकर पिटाई की है. आरोप है कि जेल से छूटने के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी. जिसके माध्यम से वह लगातार पीड़िता को बदनाम कर रहा था. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

जमानत पर घूम रहा है आरोपी

घटना इंदौर के मधुमिलन चौराहे की बताई जा रही है. पीड़ित ने कहा कि वह पहले आरोपी के साथ लिव इन में रहती थी. आरोपी द्वारा शादी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

दुष्कर्म के आरोपी की सरेराह पिटाई (ETV Bharat)

फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश

आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, जिससे वह लगातार पीड़िता को बदनाम कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच मधुमिलन चौराहे पर बहस हो गई, फिर देखते-देखते पीड़िता ने आरोपी की बीच चौराहे पर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी संजू कांबले ने कहा, "मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही पीड़िता का बयान दर्ज कर और वायरल वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी."

इंदौर: जिले के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोपी की जमकर पिटाई की है. आरोप है कि जेल से छूटने के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी. जिसके माध्यम से वह लगातार पीड़िता को बदनाम कर रहा था. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

जमानत पर घूम रहा है आरोपी

घटना इंदौर के मधुमिलन चौराहे की बताई जा रही है. पीड़ित ने कहा कि वह पहले आरोपी के साथ लिव इन में रहती थी. आरोपी द्वारा शादी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

दुष्कर्म के आरोपी की सरेराह पिटाई (ETV Bharat)

फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश

आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, जिससे वह लगातार पीड़िता को बदनाम कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच मधुमिलन चौराहे पर बहस हो गई, फिर देखते-देखते पीड़िता ने आरोपी की बीच चौराहे पर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.

छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी संजू कांबले ने कहा, "मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही पीड़िता का बयान दर्ज कर और वायरल वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.