इंदौर: जिले के छोटी ग्वालटोली थाना क्षेत्र में एक पीड़िता ने दुष्कर्म के आरोपी की जमकर पिटाई की है. आरोप है कि जेल से छूटने के बाद दुष्कर्म के आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई थी. जिसके माध्यम से वह लगातार पीड़िता को बदनाम कर रहा था. पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.
जमानत पर घूम रहा है आरोपी
घटना इंदौर के मधुमिलन चौराहे की बताई जा रही है. पीड़ित ने कहा कि वह पहले आरोपी के साथ लिव इन में रहती थी. आरोपी द्वारा शादी का आश्वासन दिया गया था, लेकिन बाद में शादी करने से इनकार कर दिया. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.
फर्जी आईडी बनाकर बदनाम करने की कोशिश
आरोप है कि जमानत पर छूटने के बाद आरोपी ने पीड़िता के नाम से फर्जी फेसबुक आईडी बनाई, जिससे वह लगातार पीड़िता को बदनाम कर रहा था. इस बात को लेकर दोनों के बीच मधुमिलन चौराहे पर बहस हो गई, फिर देखते-देखते पीड़िता ने आरोपी की बीच चौराहे पर जमकर पिटाई कर दी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.
- मम्मी-पापा गए महाकुंभ, नरसिंहपुर में बेटी के साथ घर में घुसकर दरिंदगी, छत से गिरी नीचे
- सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता कोर्ट में पलटी, जानिए- फिर किस आधार पर मिली उम्रकैद की सजा?
छोटी ग्वालटोली थाना प्रभारी संजू कांबले ने कहा, "मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. जल्द ही पीड़िता का बयान दर्ज कर और वायरल वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी."