प्रशासन ने ध्वस्त की अवैध कॉलोनी, पहाड़ काटकर बनाई जा रही थी कॉलोनी - mp news
🎬 Watch Now: Feature Video
जबलपुर। गुरुवार को अतिक्रमण माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन ने कार्रवाई की. जबलपुर के एसडीएम नमः शिवाय अरजरिया की मौजूदगी में इस ताबड़तोड़ कार्रवाई को अंजाम दिया गया. कार्रवाई की शुरूआत घंसौर गांव से हुई. जहां जमीन के मालिक कुंअर लाल पटेल की जमीन पर समीर खान ने सड़क बना दी थी इसके साथ ही प्रवेश द्वार लगा दिया था. जिसे प्रशासन की टीम ध्वस्त किया. इसके बाद दूसरी कार्रवाई ऐंठाखेड़ा गांव में की गई. यहां पहाड़ी काट कर कबीर फार्म के नाम से अवैध कॉलोनी बनाई जा रही थी. मौके पर बने कॉलोनी के ऑफिस और सीमेंट पोल लगाकर बाउंड्री को ध्वस्त किया गया. करीब ढाई एकड़ भूमि को खाली कराया गया.