धूमधाम से हुई बप्पा की विदाई, देखें वीडियो - चल समारोह
🎬 Watch Now: Feature Video
रायसेन जिले कि सिलवानी तहसील में अनंत चतुदर्षी के अवसर पर भगवान गणेश की प्रतिमाओं के बिर्सजन के लिए हिन्दू उत्सव समिति ने विशाल चल समारोह निकाला. शाम चार बजे अनगढ़ हनुमान मंदिर बजरंग चौराहा से नगर के प्रमुख मार्गों से होता हुआ दशहरा मैदान पहुंचा, जहां गणेश झांकियों का पूजन किया गया. जिसके बाद विजय घाट पर देर रात तक गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा.
बता दें कि चल समारोह में तीन दर्जन से अधिक झांकिया सम्मिलत थी, जिनका स्वागत नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश राय ने किया.