राहुल गांधी को पिछड़ों का अपमान करने की सजा मिली: प्रहलाद पटेल - प्रहलाद पटेल
🎬 Watch Now: Feature Video
दमोह: केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल ने राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त किए जाने पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि जिन्हें कानून से ऊपर होने का भ्रम है उन्हें जवाब मिल गया है. देश की आजादी को 75 साल हो गए हैं, लेकिन जिन परिवारों को यह भ्रम है कि वह कानून से बड़े हैं उन्हें यह भ्रम त्याग देना चाहिए. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राहुल गांधी ने पिछड़ों का अपमान करके जो अपराध किया था न्यायालय ने उन्हें उसकी सजा दी है. न्यायालय में यदि किसी अपराध की सजा 2 साल या उससे अधिक है तो किसी भी एमपी, एमएलए की सदस्यता समाप्त हो जाती है, ऐसा देश का कानून है.
Last Updated : Mar 25, 2023, 6:25 PM IST