सड़क पर मिला तेंदुए का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू, बछिया को उतार चुका है मौत के घाट

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

उमरिया। ग्राम अमडी के भर्री टोला सोसायटी के करींब सड़क मार्ग पर तेंदुए शावक मिला है. बताया जा रहा है कि रेस्क्यू कर करीब 3 माह के तेंदुआ शावक को मुख्यालय स्थित कष्टगार लाया गया है, जहां डॉक्टर्स जरूरी उपचार दे रहे हैं. इस मामले में वन्य प्राणी चिकित्सक डॉ. नितिन गुप्ता ने बताया कि ''शावक को आवश्यक उपचार दिया जा रहा है. जल्द ही तेंदुआ शावक स्वस्थ और तंदुरुस्त हो सकेगा.'' विदित हो कि अभी सप्ताह भर पहले तेंदुआ शावक के हमले में स्थानीय मवेशी पालक की बछिया घायल हो गई थी, जिसके बाद उसकी मृत्यु गई थी. ग्रामीणों को तेंदुए के गांव में आमद की खबर लगी थी, बाद में इसकी जानकारी वन अधिकारियों को भी दी गई थी. घटना के बाद डीएफओ मोहित सूद की अगुवाई में तेंदुआ शावक का रेस्क्यू कर डिपो लाया गया. बताया जाता है कि रेस्क्यू के दौरान तेंदुआ शावक कमजोर था, बमुश्किल रेस्क्यू किया गया है. अभी वर्तमान में ड्रिप आदि लगने के बाद भोजन के रूप में चिकन आदि ले रहा है. वन अधिकारियों की माने तो तेंदुए शावक के स्वस्थ होने के बाद इसे मुकुंदपुर जू भेजा जाएगा, जहां इसका विधिवत इलाज होगा. Umaria Leopard Cub Rescue 

ABOUT THE AUTHOR

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.