ETV Bharat / state

मंडला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिखाए तेवर, बोले- 'रोजगार दो नशा नहीं' - MANDLA CONGRESS WORKERS PROTEST

मध्य प्रदेश के मंडला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड्स तोड़ कर कलेक्टर कार्यालय का किया घेराव. रोजगार दो, नशा नहीं का जमकर नारा लगाया.

Mp Cong Protest Against mohan yadav
फायर ब्रिगेड और पुलिस बल टीम तैनात (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 17, 2025, 9:31 PM IST

मंडला: जिले में सोमवार को युवा कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन यादव के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता 'रोजगार दो, नशा नहीं' का नारा लगाते नजर आए. साथ ही सरकार पर बेरोजगारी की समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

फायर ब्रिगेड ने किया पानी का बौछार

कार्यकर्ताओं ने रेड क्रॉस से रैली निकालते कलेक्ट्रेट की ओर मार्च किया. इसमें कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा, चैन सिंह वरकड़े समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़ गए. प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा.

मंडला में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने कहा, "देश के युवा राष्ट्र का भविष्य हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने की तगह नशे की ओर धकेल रही है. जब तक सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए उचित कदम नहीं उठाएगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. मैं राज्य सरकार से रोजगार नीति को मजबूत करने की मांग करता हूं." युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में जल्द से जल्द रोजगार नीति को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की गई.

मंडला: जिले में सोमवार को युवा कांग्रेस ने कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर सरकार के खिलाफ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया. प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन यादव के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता 'रोजगार दो, नशा नहीं' का नारा लगाते नजर आए. साथ ही सरकार पर बेरोजगारी की समस्या को नजरअंदाज करने का आरोप लगाया.

फायर ब्रिगेड ने किया पानी का बौछार

कार्यकर्ताओं ने रेड क्रॉस से रैली निकालते कलेक्ट्रेट की ओर मार्च किया. इसमें कांग्रेस विधायक नारायण सिंह पट्टा, चैन सिंह वरकड़े समेत कई वरिष्ठ कांग्रेस नेता प्रदर्शन में शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कलेक्ट्रेट के सामने लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ दिया और कलेक्टर से मिलने की जिद पर अड़ गए. प्रशासन को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए फायर ब्रिगेड और पुलिस बल का सहारा लेना पड़ा.

मंडला में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन (ETV Bharat)

प्रदर्शनकारियों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

युवा कांग्रेस अध्यक्ष मितेंद्र दर्शन सिंह यादव ने कहा, "देश के युवा राष्ट्र का भविष्य हैं, लेकिन सरकार उन्हें रोजगार देने की तगह नशे की ओर धकेल रही है. जब तक सरकार बेरोजगार युवाओं के लिए उचित कदम नहीं उठाएगी, तब तक हमारा संघर्ष जारी रहेगा. मैं राज्य सरकार से रोजगार नीति को मजबूत करने की मांग करता हूं." युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. ज्ञापन में जल्द से जल्द रोजगार नीति को लेकर ठोस कदम उठाने की अपील की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.