उज्जैन क्राइम ब्रांच की टीम ने 52 पेटी शराब जब्त की, 2 आरोपियों को हिरासत में लिया - उज्जैन क्राइम ब्रांच ने 52 पेटी शराब जब्त की
🎬 Watch Now: Feature Video
उज्जैन। जिले की क्राइम ब्रांच टीम को बड़ी सफलता मिली है. 50 किलोमीटर दूर बड़नगर तहसील में अवैध शराब की तस्करी करते हुए क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपियों को पकड़ा है. बता दें कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि अवैध रूप से परिवहन करते हुए शराब की तस्करी की जा रही है. जिसके बाद क्राइम ब्रांच ने कार्रवाई करते हुए गाड़ी को रास्ते में रोक उसमें से 52 पेटी शराब जब्त की है. इसमें 36 पेटी देसी शराब, 2 पेटी अंग्रेजी शराब और 15 पेटी बियर है. पुलिस ने 2 आरोपियों को हिरासत में लिया है, जिन्होंने पूछताछ में अभिषेक पटेल का माल होना बताया है.