सतना: प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर डुबकी लगाने के लिए आस्था का सैलाब सड़कों पर दिखाई दे रहा है. सतना जिले से प्रयागराज की ओर जाने वाले मार्ग को जिला प्रशासन द्वारा बंद करके रूट डायवर्ट कर दिया गया है. सतना से कोठी-चित्रकूट मार्ग, बेला मार्ग, नागौद-सिंहपुर मार्ग सीधे प्रयागराज की ओर जाता है. इस मार्ग में बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाते हैं. ऐसे में जिला प्रशासन कोठी-चित्रकूट मार्ग के बगहा बायपास पर अलर्ट मोड पर है. कुछ श्रद्धालुओं ने बताया कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि जाएं तो जाएं किस तरफ. जहां भी जाओ डायवर्ट कर दिया जाता है. एक सप्ताह से घनचक्कर बने हुए हैं.
चित्रकूट के लिए भी रूट डायवर्ट
प्रयागराज जाने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट कर दिया गया है, क्योंकि चित्रकूट उत्तर प्रदेश से लगा हुआ है और चित्रकूट में भी लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. चित्रकूट मार्ग का रूट डायवर्ट कर रीवा, मनगवां और नागौद से कालिंजर की ओर जाने के लिए खोला गया है. इसके साथ ही बेला मार्ग जोकि रीवा, चाकघाट से होते हुए प्रयागराज को जोड़ता है, इस मार्ग में भी वाहनों को रोककर धीरे-धीरे आगे जाने दिया जा रहा है, ताकि प्रयागराज में भीड़ नियंत्रण हो सके. सतना में कार से कुंभ के लिए परिवार के साथ रायसेन से निकले प्रमोद तिवारी गुस्से में कहते हैं "एक सप्ताह से सड़कों पर ही घूम रहे हैं. न तो कुंभ जाने दिया जा रहा और न चित्रकूट. घर की तरफ मुड़ो तो फिर डायवर्ट कर दिया जाता है."
पूरे रूट पर तैनात हैं प्रशासन व पुलिस की टीमें
बता दें कि प्रयागराज में उमड़ी भारी भीड़ और सभी रास्तों पर लग रहे जाम से निपटने के लिए एमपी व यूपी सरकार अलर्ट मोड पर हैं. श्रद्धालुओं को लगातार जगह-जगह चेकिंग पॉइंट बनाकर रोका जा रहा है, ताकि प्रयागराज में भीड़ ज्यादा न बढ़ सके. प्रशासन का दावा है कि श्रद्धालुओं को हरसंभव मदद देने का प्रयास किया जा रहा है. खाने के साथ ही पानी और चलित शौचालय की व्यवस्था की गई है. ठंड को देखते हुए अलाव की व्यवस्था की गई है. बता दें कि लगातार दो दिन से सतना जिले के प्रयागराज जोड़ने वाले मार्ग पर वाहनों को रोका जा रहा है और कुछ जगह पर रूट को डायवर्ट किया जा रहा है, जिससे एक ही मार्ग पर यातायात बाधित न हो और आगे की व्यवस्था बनी रहे.
- रीवा-यूपी बॉर्डर पर 20 किलोमीटर लंबा जाम, चाकघाट तक 10 हजार वाहन फंसे
- दुनिया का सबसे बड़ा जाम यहां, भारत के अलावा कहां बना ट्रैफिक जाम का वर्ल्ड रिकॉर्ड?
आखिरी शाही स्नान के लिए उमड़े श्रद्धालु
बता दें कि प्रयागराज में चलने वाले महाकुंभ के आखिरी शाही स्नान को देखते हुए जन सैलाब सड़कों पर उमड़ा है. चित्रकूट और मैहर मां शारदा देवी पर भी प्रयागराज महाकुंभ का असर देखने को मिल रहा है. बीते 3 दिन से लाखों की संख्या में श्रद्धालु यहां पर प्रतिदिन दर्शन करने पहुंचे. इस बारे में कलेक्टर सतीश कुमार एस ने बताया "सतना में बेला, बगहा, कोठी, पिंडरा, चित्रकूट ये दो रूट हैं. बड़ी समस्या बेला रूट में है. यहां पर हमने एसडीएम, पुलिस सहित अलग अलग डिपार्मेंट के अधिकारी तैनात किएहैं, श्रद्धालु परेशान न हों."