सीहोर: इस समय हर तरफ शादियों की धूम है, लेकिन इन शादियों में एक शादी सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. जी हां हम बात कर रहे हैं ’शिव-साधना’ यानी केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह के पुत्र कार्तिकेय और कुणाल की शादी की. हालांकि दोनों शादियां अलग-अलग तारीखों में होनी है, लेकिन इन शादियों का एक बड़ा आयोजन केंद्रीय मंत्री शिवराज के गृहगांव जैत में किया गया. इस आयोजन के लिए भव्य तैयारियां की गई थी.
बता दें शिवराज सिंह के दोनों बेटों की शादी आसपास ही है. पहले छोटे पुत्र कुणाल की शादी होगी. इसके बाद मार्च में बड़े बेटे कार्तिकेय सिंह चौहान की शादी राजस्थान से होगी. इससे पहले केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पत्नी साधना सिंह व दोनों बेटों के साथ शनिवार को सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन के दर्शन किए. रविवार को गृह ग्राम जैत में करीब 50 हजार लोगों का आयोजन हुआ. इसके लिए भाजपा पदाधिकारियों सहित कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं थी. 2 हजार से अधिक वालेंटियर भी व्यवस्थाओं में जुटे रहे.
इंदौर के शिव महाराज ने संभाली भोजन व्यवस्था
इंदौर के प्रसिद्ध शिव महाराज को कैटर्स का काम सौंपा गया. इसके लिए बुधनी विधानसभा के नेताओं, कार्यकर्ताओं को भी अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं थीं. भाजपा जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष सहित मंडल अध्यक्षों, नगर परिषदों के अध्यक्षों एवं अन्य पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को शादी में व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी सौंपी गई थीं.
मेहमानों के स्वागत में जुटा रहा चौहान परिवार
जैत आने वाले मेहमानों का केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, साधना सिंह, बेटे कार्तिकेय सिंह सहित पूरे परिवार ने स्वागत किया. इसके लिए मंच भी बनाया गया था. मंच पर शिवराज सिंह चौहान एवं उनका परिवार मौजूद था. यहां आने वाले लोग मंच पर पहुंचकर शादी की बधाई देते रहे. शादी के लिए बुधनी विधानसभा सहित सीहोर जिलेभर एवं विदिशा संसदीय क्षेत्र के लोगों को आमंत्रित किया गया था. शादी के लिए ई-कार्ड लोगों को मोबाइल पर भेजे गए. इसके साथ ही एक टीम लगातार लोगों को फोन करके शादी के लिए आमंत्रित भी करती रही. लोगों में भी शादी का खासा उत्साह रहा. सबसे ज्यादा उत्साह युवाओं में देखने को मिला. शादी समारोह में भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.
शिवराज-साधना ने गाया गीत
शादी समारोह के दौरान शिवराज और साधना सिंह ने मंच से गीत भी गाया. दरअसल, समारोह में आने वाले मेहमानों के लिए संगीत की व्यवस्था भी की गई थी. इस दौरान केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 'ये दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों'...गाकर समां बांध दिया. साधना सिंह ने 'चंदा है तू मेरा सूरज है तू'... गाया. शिवराज और साधना ने शादी में आए मेहमानों को खाना भी परोसा.
![SHIVRAJ IN SALKANPUR WITH FAMILY](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-02-2025/sehore-10-sd_10022025154214_1002f_1739182334_92.jpg)
चल रही हैं शादी की रस्में
बता दें छोटे बेटे कुणाल की शादी 14 फरवरी को है, लिहाजा अब ज्यादा वक्त बचा नहीं है. घर में शादी की रस्में शुरू हो गई हैं. साधना सिंह महिलाओं के साथ खल मिट्टी सहित अन्य रस्में पूरी करने में जुटी हुई हैं. इन रस्मों का उन्होंने सोशल मीडिया पर फोटो भी शेयर किया है. वहीं केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह हर शुभ कार्य करने से पहले सलकनपुर स्थित मां बिजासन के दरबार में जरूर पहुंचते हैं. चाहे चुनाव का नामांकन पत्र भरना हो, चाहे चुनाव के नतीजे आने वाले हों या फिर कोई तीज-त्यौहार हो, वे हमेशा सलकनपुर पहुंचकर मां बिजासन के दर्शन, पूजन जरूर करते हैं.
इसी तरह उन्होंने पत्नी साधना, बेटे कार्तिकेय व कुणाल के साथ शनिवार को भी मां बिजासन के दरबार में पहुंचकर उनकी पूजा-अर्चना की. इसके बाद वे सपरिवार जैत के लिए रवाना हुए. जहां शादी का बड़ा आयोजन किया गया.
आज श्री महावीर दिगम्बर जैन मंदिर, भोपाल में बेटे कुणाल और रिद्धि के विवाह के पूर्व दोनों परिवारों ने श्रद्धा और भक्तिभाव से पंच परमेष्ठी विधान संपन्न किया। अरिहंत, सिद्ध, आचार्य, उपाध्याय और सर्व साधुओं की स्तुति कर अर्घ समर्पित किया। इस शुभ अवसर पर धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह,… pic.twitter.com/6hkQRow69a
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) February 10, 2025
- शिवराज सिंह परिवार सहित पहुंचे महाकाल मंदिर, बाबा को बेटों की शादी में पधारने का दिया न्यौता
- कुणाल करेंगे शादी, पीएम मोदी होंगे साक्षी, शिवराज सिंह चौहान के घर लग्न की तारीख तय
ये हैं शिव-साधना की दोनों बहू
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के छोटे बेटे कुणाल की शादी वैलेंटाइन डे यानी 14 फरवरी को भोपाल में होगी. कुणाल की जाने-माने डॉक्टर इंद्रमल जैन की पोती रिद्धि जैन से सगाई हुई थी. कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं. कहा जा रहा है कि दोनों की लव मैरिज है. वहीं शिवराज सिंह चौहान के बड़े बेटे कार्तिकेय डेस्टिनेशन वेडिंग करेंगे. उनकी शादी 5-6 मार्च को उदयपुर में अमानत बंसल से होगी. अमानत लिबर्टी शूज कंपनी के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी हैं. उदयपुर में शादी के बाद 12 मार्च को भोपाल में एक रिसेप्शन भी होगा. करीब चार महीने पहले अमानत और कार्तिकेय की दिल्ली में सगाई हुई थी.