पन्ना में बाघिन ने दिया 2 शावकों को जन्म, अठखेलियां की तस्वीरें आईं सामने - पन्ना में दो बाघ शावकों का जन्म
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18642690-thumbnail-16x9-nk.jpeg)
पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व में एक बाघिन ने दो शावकों को जन्म दिया है. टाइगर रिजर्व के क्षेत्र निदेशक बृजेंद्र झा ने बताया कि बाघिन पी-234 को हाल ही में रिजर्व के अकोला बफर क्षेत्र में दो शावकों के साथ देखा गया था. झा ने कहा कि शावक लगभग चार महीने के हैं और स्वस्थ हैं. दोनों शावक मां के साथ एक तालाब के किनारे खेलते हुए दिखाई दिए हैं जिसका एक वीडियो भी सामने आया है. मई के पहले सप्ताह में, एक अन्य बाघिन पी-234 (23)- पी-234 की बेटी- को दो शावकों के साथ देखा गया था. इसलिए मई महीने पन्ना टाइगर रिजर्व से चार शावकों के जन्म की सूचना मिली है. अधिकारी ने बताया कि पिछली जनगणना के अनुसार, पीटीआर में बाघों की संख्या 78 थी. मध्य प्रदेश में कान्हा, बांधवगढ़, पेंच, सतपुड़ा और पन्ना सहित कई टाइगर रिजर्व हैं. देशभर में सबसे ज्यादा बाघ एमपी में ही पाए जाते हैं इसलिए एमपी को टाइगर स्टेट का दर्जा भी मिल चुका है. INPUT-PTI