Shivpuri News: नाबालिग के साथ गैंगरेप करने वाले आरोपी के होटल पर चला प्रशासन का बुलडोजर, किया जमींदोज - minor gang rape case in shivpuri
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/23-06-2023/640-480-18827201-thumbnail-16x9-oka.jpg)
शिवपुरी। कोलारस विधानसभा के बदरवास थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले हाइवे स्थित गैंगरेप के आरोपी देवेंद्र यादव के होटल पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया है. इस मौके पर पुलिस बल मौजूद था. बताया जा रहा है कि अन्य दो आरोपियों के घरों पर कभी भी प्रशासन का बुलडोजर चल सकता है. बता दें कि थाना क्षेत्र में 21 जून को 16 साल की नाबालिग अपनी बहन के साथ बदरवास नगर की रिजोदी रोड पर शादी समारोह में शामिल होने गई हुई थी. इसी दौरान उसके बॉयफ्रेंड रितिक यादव ने फोन करके उसे शादी समारोह में बाहर बुलाकर अपने साथ बाइक पर बैठाकर बासखेड़ा रोड पर ले गया. यहां मासूम के साथ उसने दुष्कर्म किया और वापस शादी समारोह में उसे छोड़ने के लिए जा रहा था. इस बीच युवक की बाइक का पेट्रोल खत्म हो गया, तभी 2 युवक देवेंद्र यादव व नरेंद्र यादव किशोरी को डरा धमका कर अपने साथ बाइक पर ले गए और दोनों ने बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं, पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर तीनों आरोपियों पर पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया था.