शिवपुरी में खाद से भरी लोडिंग पिकअप चुरा ले गए चोर, सीसीटीवी में हुए कैद आरोपी - शिवपुरी क्राइम न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-17260391-thumbnail-3x2-dheer.jpg)
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र की रामबाग कॉलोनी से खाद से भरी हुई एक लोडिंग पिकअप चोरी हो गई. वाहन की हैड लाइट खराब थी बावजूद चोर अंधेरे में ही वाहन चुरा कर ले गए. वाहन चोरी की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई गई है. (Shivpuri Fertilizer Vehicle Stolen) जानकारी के अनुसार पीएस होटल के पास रामबाग कॉलोनी के रहने वाले संजय शर्मा अपनी पिकअप लोडिंग वाहन में खाद वितरण केंद्र से खाद के 80 कट्टे भरकर लाए थे. रात हो जाने के चलते संजय शर्मा ने वाहन को अपने घर के बाहर खड़ा कर दिया. सुबह खाद को अन्य वितरण केंद्र पर पहुंचाने के लिए निकले तब खाद के बोरों से भरा लोडिंग वाहन मौके पर नहीं मिला. कॉलोनी में लगे सीसीटीवी से पता चला कि रात्रि करीब 1 बजे दो अज्ञात चोर लोडिंग वाहन को चुरा कर ले गए. सिटी कोतवाली थाना प्रभारी अमित भदौरिया ने बताया कि पुलिस सीसीटीवी कैमरों की मदद से चोरों की तलाश में जुटी है जल्द आरोपियों को वाहन के साथ गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:36 PM IST