अब पूरी तरह से बुझी सतपुड़ा भवन में लगी आग, 3 फ्लोर स्वाहा, देखें सुबह का VIDEO - अब पूरी तरह से बुझी सतपुड़ा भवन में लगी आग
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल। मध्य प्रदेश के प्रशासनिक भवन सतपुड़ा के एक ब्लॉक में सोमवार दोपहर में लगी आग पर मंगलवार सुबह काबू पाया गया. इस घटना में 3 फ्लोर का सामान पूरी तरह जलकर स्वाहा हो गया है. आग पर पूरी तरह से काबू पाने के लिए करीब 13 घंटे से ज्यादा का समय लग गया. मंगलवार सुबह होते ही आग पूरी तरह से बुझ गई है, कहीं पर अब लपटें नहीं है. CISF, सेना सहित सभी एजेंसियां आग बुझाने के लिए एक साथ आईं और आग पर काबू पा लिया गया. पूरी रात कई अधिकारी मौके पर मौजूद रहे. भोपाल जिला कलेक्टर आशीष सिंह ने मंगलवार सुबह बताया कि "अब आग की धधक पूरी तरह से शांत हो गई है, इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुआ है, घटना की जांच जारी है. हालांकि बिल्डिंग में लगी आग से कई सरकारी दस्तावेज जलकर खाक हो गए हैं. घटना पर राहत मिलने के बाद भोपाल एयरपोर्ट अथॉरिटी की फायर बिग्रेड गाड़ी को रवाना कर दिया गया." (Satpura Fire News Update)